फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी कार्यक्रम चल रहा है. उसी क्रम में पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सूचना पट पर चुनाव नियमावली का प्रकाशन किया गया और इसके साथ-साथ ही 85 कमेटी मेंबर को 50 क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए क्षेत्रवार सूची जारी की गई, जिसमें सबसे अधिकतम कमेटी मेंबर 6 कमेटी मेंबर के साथ वर्ल्ड ट्रक असेंबली लाइन है. वहीं, फर्स्ट असेंबली लाइन और सेकंड असेंबली लाइन एवं फ्रेम शॉप में चार-चार कमेटी मेंबर होंगे. तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें 3 कमेटी मेंबर चुनाव होगा. दो कमेटी मेंबर वाले क्षेत्र 15 हैं और 28 क्षेत्र ऐसा है, जिसमें एक कमेटी मेंबर के लिए चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur  : टोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अविनाश ने कोर्ट में किया सरेंडर, एक आरोपी जयपुर फरार

इस तरह से 50 क्षेत्र में 85 कमेटी मेंबर चुनाव के उपरांत चुने जाएंगे. पूरे कार्यक्रम को कर्मचारी सदस्यों ने बड़े उत्सुकता के साथ निरीक्षण एवं चर्चा किया. यह सारी जानकारी सूचना पट पर प्रकाशित की गई. मुख्य चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडाई चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version