फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के गोपेश्वर हॉल में शनिवार को मासिक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इसमें विभिन्न डिवीजनों के सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शिरकत किये। कार्यक्रम में यूनियन के वरीय पदाधिकारी बीके शर्मा, अजय भगत , एस एन सिंह तथा मनोज सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में तमाम सेवानिवृत्त कर्मियों को यूनियन के द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एस एन सिंह ने किया।
इन सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान
व्हेकिल फैक्ट्री से एच बी मुखी , अमिताभ दास गुप्ता एवं शंभू नाथ मैति.
पीपीसी आटो ट्रांसपोर्ट से नागेन महतो.
ड्राइव लाइन से दिनेश कुमार एवं मोहम्मद सैयद रजा.
फ्रेम फैक्ट्री से कनन श्रीधर एवं संतोष कुमार सिन्हा.
मेडिकल सर्विस से प्रेमदानी नथानिएल.
इंजन डिवीजन से मंगल एवं के. उदय शंकर राव.


