- नवरात्र और छठ के दौरान यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


टाटा पटना साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में रेलवे डाक विभाग के कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली किए जाने और यात्रियों से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. यात्रियों के मुताबिक, ये कर्मचारी जिनके पास डाक विभाग का बैच होता है, उन्हें जबरदस्ती सीट छोड़ने के लिए कहते हैं और इसके बदले स्पेशल बोगी के नाम पर पैसे वसूलते हैं. यात्रियों से 100 रुपये से 300 रुपये तक की जबरन वसूली की जा रही है, ताकि उन्हें सोने के लिए सीट दी जा सके. इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर नवरात्र और छठ के त्योहारों के समय जब ट्रेन में भीड़ अधिक होती है और कई यात्रियों के रिजर्वेशन भी कन्फर्म नहीं हो पाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : हत्या की लगातार दूसरी वारदात से दहली राजधानी रांची, कारोबारी को गला काटकर मार डाला
नागरिकों की शिकायत पर हो कार्रवाई, अवैध वसूली को तुरंत रोका जाए
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में सीटों की बुकिंग पहले ही पूरी हो जाती है और कई बार तीन दिन पहले ही स्लीपर बोगी की सभी सीटें भर जाती हैं. इस कारण यात्रियों को टिकट मिल पाना मुश्किल हो रहा है. यात्रियों की सुविधा और ट्रेन की व्यवस्था के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इस अवैध वसूली को तत्काल रोका जाए और इसमें संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. यह शिकायत अभिनव कुमार ने की है, जो मानगो निवासी हैं और ट्रेन में यात्रा कर रहे थे.