- विभिन्न कर्मचारी संघों ने अस्पताल की स्थिति सुधारने की उठाई मांगें
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुरुवार को टाटा नगर स्थित उप मंडल रेलवे अस्पताल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे अस्पताल विजिटिंग कमिटी के सदस्यों ने अपनी चिंताओं और समस्याओं को उठाया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक (CMS) जय प्रकाश महाली ने की, और इसमें डॉक्टर राजू मोहंता, मेन यूनियन के एम. के. सिंह और अन्य संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान तीनों संगठन के सदस्यों ने पूर्व की अस्पताल विजिटिंग कमिटी की बैठकों में लिये गए निर्णयों को लागू नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. इसके अलावा, टाटा रेलवे अस्पताल में करीब 17,500 पंजीकृत उम्मीद कार्ड होल्डर्स के लिए खाने और पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं, जिस पर सभी ने गहरी नाराजगी जताई. इस पर CMS ने जानकारी न होने का हवाला दिया, जिससे और अधिक असंतोष बढ़ा. इसके बाद, डॉक्टर राजू मोहंता ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और बैठक आगे बढ़ी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : भाजपा 19 अप्रैल को राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपेगा ज्ञापन, हफीजुल हसन के बयान पर उठी आपत्ति
टाटा रेलवे अस्पताल के सुधार के लिए गए कई अहम निर्णय
बैठक में अस्पताल के सुधार के लिए कई अहम निर्णय लिये गए. सबसे पहले, अस्पताल के प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा, जिससे रेलवे अस्पताल में उपलब्ध डॉक्टरों और अन्य आवश्यक जानकारी कर्मचारियों या उनके परिजनों को 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए नए सरकारी और निजी डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की गई, ताकि आदित्यपुर और लोको कॉलोनी के हेल्थ यूनिट को शीघ्र चालू किया जा सके. अस्पताल किचन और पानी की व्यवस्था को भी जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही गई, साथ ही बंद पड़े लेबोरेटरी और खराब हो रहे महंगे उपकरणों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन में झारखंड स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से भक्त परेशान
रेलवे अस्पताल की सुविधाओं को लेकर कर्मचारियों में असंतोष
बैठक में अस्पताल के कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर भी कई मुद्दे उठाए गए. टाटा रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में बंद पड़े 45 बेड की उपलब्धता, न्यूरो, स्किन और ENT डॉक्टर की नियुक्ति, इंडोर वॉर्ड का वातानुकूलन और एक अस्पताल कैम्पस में ठहरने की व्यवस्था जैसी मांगें रखीं. इसके अलावा, रेफरल प्रणाली को पारदर्शी बनाने, निजी डॉक्टरों के आवागमन की जांच और कुछ खास डॉक्टरों के खिलाफ आई शिकायतों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई. बैठक में यह भी कहा गया कि चक्रधरपुर मंडल अस्पताल में 4,000 ज्यादा उम्मीद कार्ड होल्डर होने के बावजूद टाटा अस्पताल में कम डॉक्टर और सुविधाओं के कारण कर्मचारियों में भारी असंतोष है. संघों ने कहा कि अगर शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वे मंडल से जोन तक वरीय अधिकारियों के पास शिकायत करेंगे.