फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और टाटा स्टील की सहयोगी इकाई द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान जुगसलाई क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अलावा टाटा स्टील की अनुसंगी इकाई के अधिकारियों ने सभी प्रकार के वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. विशेष कर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना लिमिट स्पीड से वाहन चलाने के लिए कहा. कहा कि सड़क पर दुर्घटना न हो और वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाकर सुरक्षित घर जाएं और जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहा उन्हें समझाकर छोड़ दिया गया. अगर आगे से पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : आदित्यपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों को किया खुलासा, 6 गिरफ्तार