फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत गणेश पूजा मैदान के पास स्थित क्वार्टर में मनीष दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनीष का शव क्वार्टर में फंदे से लटका पाया गया. मनीष के परिजन शादी समारोह में शामिल होने पुणे गए है. इधर, क्वार्टर के बाहर कपड़ा बेचने वाले गोपाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर मनीष के शव को फंदे से उतारा. मनीष ने रस्सी से खिड़की के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की. इधर, पुलिस ने मनीष के परिजनों को सूचित कर दिया है. सूचना पाकर परिजन पुणे से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया है.
पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे से पुलिस को कई जली हुई सिगरेट भी बरामद हुई है वहीं पुलिस ने एक डायरी भी जब्त की है जिसमें कई सारी शायरी लिखी गई है. जिससे पुलिस को यह पता चला कि मनीष किसी कारण से डिप्रेशन में था. हालांकि पुलिस मनीष के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.