- सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए किया गया सम्मानित, शुभकामनाओं के साथ दी गई विदाई
फतेह लाइव रिपोर्टर
गुरुवार 6 फरवरी को टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और यूनियन के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर 70 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यूनियन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. समारोह में शैलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष; सतिश कुमार सिंह, महासचिव; संजय सिंह, उपाध्यक्ष; नितेश राज, सहायक सचिव और श्याम बाबू, सहायक सचिव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ते और उपहार भेंट किए. इन कर्मचारियों को उनकी कंपनी और यूनियन के लिए की गई मेहनत और योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई और एक शांतिपूर्ण एवं सुखमय जीवन की कामना की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव ने अमेरिकी सरकार के कदम पर उठाए सवाल