फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा स्टील के एलडी-2 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन डिपार्टमेंट के कनफेंर्श हाल में हुआ. रक्तदान शिविर का उद्घाटन टीएमएच सर्जरी विभाग के हेड डाक्टर राहुल भारती, एल डी-2 के चीफ हितेश साह एवं जेडीसी चेयरमैन आरके झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस अवसर पर चीफ के द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया. डाक्टर राहुल भारती ने रक्तदान के महत्व एवं इसकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंho समस्त रकदाताओं को बधाई एवं शुभकामना दी. रक्तदान शिविर में कुल 189 लोगों ने सामाजिक कल्याण के लिए रक्तदान किया.
कार्यक्रम का संचालन आर के झा एवं धन्यवाद ज्ञापन टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष आमोद दुबे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी मेम्बर गुरशरण, रफीक, अनिल झा, राहुल, गुंजन, सुभाष, एस के पाण्डे, मंगल महतो, धर्मेन्द्र उपाध्याय के संग बृजेश, पी पी त्रिवेदी, विजय तिवारी एवं मयुरी का योगदान रहा. एच आर मैनेजर आकांश्रा प्रिया ने सभी के प्रति आभार जताया.