Jamshedpur.
टाटा स्टील के वायर रॉड मिल का शुक्रवार को स्टेलीनियम सभागार में सालाना जेडीसी (संयुक्त विभागीय परिषद) समारोह हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (स्टील मैन्युफैक्चरिंग) चैतन्य भानू ने कहा कि 30 साल पुराने ग्राहक ने समारोह में आकर इस विभाग के उत्पाद की तारीफ की है. हम अपने ग्राहकों को यकीन दिलाते हैं कि कंपनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता निरंतर बेहतर होती रहेगी. निकट भविष्य में वायर रॉड मिल का विस्तारीकरण होने के बाद उत्पादन, उत्पादकता और गुणवत्ता और बेहतर होगी. इससे पहले डबल्यूआरएम के चीफ रमेश शंकर ने अतिथियों का स्वागत किया. सरहुल के दिन समारोह हुआ. खास बात रही कि सभी अतिथियों को आदिवासी कलाकृति के तहत तैयार शॉल देकर सम्मानित किया गया. पुष्पगुच्छ की जगह पौधा दिया गया.


जेडीसी समारोह में वायर रॉड मिल के शिवम सिंह, मोहम्मद रिजवान, अफसर अली, पायल, अभिजीत कुमार, दिलप्रीत कौर, वर्षा कुमारी समेत दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. ये ऐसे कर्मचारी थे जिन्होंने कही न कही बड़ी उपलब्धि हासिल की है. समारोह में कमेटी मेंबर रणवीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया. वायदा किया कि सारे कर्मचारी मिल कर विभाग को नई ऊंचाई को ले जायेंगे. कमेटी मेंबर आर के मिश्रा और आर के सिंह के साथ सारे कर्मचारियों ने यूनियन महामंत्री सतीश सिंह का केक काट कर जन्मदिन भी मनाया. चीफ रमेश शंकर ने उन्हें शॉल दिया.
सेवानिवृत कर्मचारियों से रिश्ता कायम रखना सराहनीय : टुन्नू
वायर रॉड मिल में सेवानिवृत कर्मचारियों से रिश्ता बनाए रखने के लिए व्हाट्स ग्रुप बनाया गया है. इसके जरिए वर्तमान और सेवानिवृत कर्मचारी आपस में संवाद बनाए रखते हैं. सुख दुख साझा करते है. सेवानिवृत लोगों की मदद भी करते हैं. जेडीसी समारोह में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू को यह जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के सभी विभागों में ऐसा होना चाहिए, जो जीवन भर साथी रहे है, उनसे रिश्ता बनाए रखने की सोच पूरे विभाग को एक अलग स्तर पर ले जाकर खड़ा करती है. समारोह में वायर रॉड मिल के हेड रिजवान हैदर और परवेज कैजर, वरीय प्रबंधक रूपा कुमारी, मनमोहन तिवारी, श्रीधर, प्रशांत कुमार, प्रबंधक रवि सिंह, नुपुर के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.