- युद्ध और आपातकाल जैसी स्थिति में बचाव कार्यों के लिए जनता को किया गया प्रशिक्षित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिविल डिफेंस की टीम द्वारा मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन और करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य आम जनता को युद्ध या आपातकाल जैसी स्थिति में जागरूक और प्रशिक्षित करना था. सिविल डिफेंस के कर्मियों ने लोगों को बचाव कार्यों की प्रक्रिया और प्राथमिक उपचार देने की विधियों के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक: देश की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक
“सिविल डिफेंस की टीम ने मॉक ड्रिल के जरिए प्रशिक्षण दिया”
मॉक ड्रिल के दौरान स्टेशन परिसर और कॉलेज में युद्ध के बाद की स्थिति का दृश्यात्मक प्रदर्शन किया गया. इसमें घायलों को प्राथमिक उपचार देना, सुरक्षित स्थानों पर ले जाना और राहत सामग्री वितरित करना शामिल था. इस अभ्यास ने जनता को आपातकालीन स्थिति में सही दिशा में कार्य करने के लिए तैयार किया.