दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को घाटशिला से लेकर टाटानगर स्टेशन तक थर्ड लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर, सीसीएम के अलावे अन्य कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. महाप्रबंधक के दौरे को लेकर टाटानगर स्टेशन में पहले से ही तैयारियां कर ली गई थी. यहां आम दिनों की अपेक्षा सफाई से लेकर सुरक्षा तक के बेहतर इंतजाम दिखाई दिए. महाप्रबंधक अपने विशेष सैलून से टाटानगर पहुंचे.
इसके बाद टाटानगर लोको शेड का निरीक्षण के लिए रवाना हो गए. पत्रकारों से बात करते हुए महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि घाटशिला से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन का काम चल रहा है. फिलहाल 30 किलोमीटर तक इसका कार्य पूरा कर लिया गया है. दुर्गा पूजा के बाद प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा. नवंबर के आखिर तक इसका कमीशन हो जाएगा. टाटानगर और आदित्यपुर रेलवे के दो महत्वपूर्ण यार्ड है, उसका भी कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे जीएम में उम्मीद जताई है कि जून 2024 तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा. थर्ड लाइन बन जाने के बाद यातायात सुगम हो जाएगा और आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने बाताया कि टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास के लिए चिन्हित किया गया है. शुरू में कंसल्टेंसी चयन को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थी, लेकिन उसे दूर कर लिया गया है. कंसल्टेंसी का चयन करते हुए उसे कॉन्ट्रैक्ट आवंटित किया जा चुका है. अक्टूबर तक स्टेशन पूर्णविकास के क्या-क्या कार्य होंगे, उसकी स्कीम तैयार हो जाएगी और नवंबर तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी जाएगी. डीपीआर सैंक्शन होने के बाद टाटानगर स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट के रूप में उभर कर आएगा. जिसमें करीब 400 से 450 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसके तहत दोनों तरफ स्टेशन के भवन, 36 मीटर रूफ प्लाजा की सुविधा, हर प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधा मौजूद रहेगी. स्टेशन के पूर्णविकास के बाद टाटानगर स्टेशन बेहद ही अच्छा स्टेशन के रूप में सामने आएगा.