फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को थाना इलाके के मनीफिट सोखी कॉलोनी निवासी शम्भू कुमार सिंह का बेटा आदित्य कुमार सिंह गुरुवार सुबह से लापता हो गया है. आदित्य बारीडीह स्थित साईं सरस्वती स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र है. गुरुवार सुबह वह साढ़े पांच बजे स्कूल जाने के लिए अपनी लाल रंग की साइकिल से निकला. उसके बाद ज़ब छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए. खोजबीन में पता चला कि वह स्कूल ही नहीं पहुंचा. इसके बाद से ही उसकी खोज में परिजन लगे हैं. टेल्को थाना में भी लिखित शिकायत की गई है. घर में आदित्य की मां का रो रो कर बुरा हाल है. आदित्य के सम्बन्ध में कुछ जानकारी होने पर परिजनों के 8102126223 नंबर पर फोन करके जानकारी दी जा सकती है.