जमशेदपुर।
टेल्को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे शामिल हुए. जहां पीएम मोदी की तानाशाही सरकार से दुःखी हो कर लक्ष्मीनगर टेल्को भाजपा के कद्दावर नेता महेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर एवं पार्टी का झंडा सौंप कर उन्हें सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं.
साथ ही संगठन में मजबूती आने की बात कही. जिलाध्यक्ष ने महेन्द्र सिंह को गले लगा कर मान सम्मान प्रदान करने तथा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का दायित्व भी सौंपा.
इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार, जेम्को मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री नरेंद्र कुमार, एस पी सिंह, अशोक शर्मा, सतीश कुमार शिक्षक, धीरज कुमार, श्रीराम साव, सरवन सहानी, द्रुप राय सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे.