फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की महत्वपूर्ण बैठक रविवार दोपहर 12 बजे टेल्को क्लब, जमशेदपुर में आयोजित की गई. बैठक में चेयरमैन गुरदेव सिंह, अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एसके तोमर तथा अंतरराष्ट्रीय एथलीट जुगहर सिंह और बृधन मरांडी मौजूद रहे. वरिष्ठ सदस्य श्याम शर्मा, बलबीर सिंह और गुरशरण सिंह भी उपस्थित थे.
सचिव तोमर ने आगामी 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जानकारी दी, जो आगामी 4 से 9 नवम्बर 2025 तक चेन्नई में आयोजित होगी. झारखंड की एक बड़ी टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस प्रतियोगिता में जापान, चीन, मलेशिया सहित 22 से अधिक एशियाई देश भाग लेंगे.
बैठक में एथलीट चयन, दस्तावेज़ीकरण, आवास और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. प्रतिभागियों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क टीम का गठन किया गया. वार्षिक आम बैठक में झारखंड के कुल दस जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
5वीं झारखंड स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप और ग्रेट झारखंड रन, जो दिसंबर 2025 में प्रस्तावित है, की समीक्षा की गई. इसमें 2000 प्रतिभागियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बैठक ने राज्य की एथलेटिक्स में बढ़ती भूमिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की मजबूत उपस्थिति को और पुष्ट किया.