फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































टेल्को क्षेत्र के झगरू बगान शिव मंदिर के प्रांगण में विगत कई दिनों से मंदिर के प्रांगण में पानी की समस्या हो रही थी। इस कारण पूजा पाठ करने में दिक्कत होती थी और गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की समस्या बढ़ गई थी।
बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय से मंदिर के प्रांगण में डीप बोरिंग करवाकर चापाकल लगवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर भाजमो नेता नवीन कुमार ने बताया की मंदिर के प्रांगण में पानी की घोर समस्या थी। बताया की बोरिंग निर्माण से लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल पाएगा, और आज मंदिर के प्रांगण में डीप बोरिंग करवाने का काम शुरू किया गया।
इस काम के लिए बस्ती वासियों ने विधायक सरयू राय का तहे दिल से आभार प्रकट किया। मौके पर उपस्थित लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, सोमनाथ, नवीन कुमार, करनदीप सिंह व अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे।