- जिला प्रशासन, मीडिया एवं कार्यकर्ताओं का आभार किया व्यक्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय ने बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी की जनता को अपार समर्थन एवं प्यार देने के लिए धन्यवाद देते हए कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो मुझ पर विश्वास किया है. उसके लिए मैं उनका ऋणी हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जमशेदपुर की जनता की आकांक्षों एवं उम्मीदों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा. जमशेदपुर को उसकी प्रतिष्ठा दिलवाउंगा. वहीं डा. अजय कुमार ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया साथ ही सभी मीडिया एवं पत्रकारों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया ने इस चुनाव को बहुत ही रोचक बना दिया. उनकी निष्पक्षता पर मुझे गर्व है. उन्होंने विशेष रूप से पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार निस्वार्थ एवं समर्पण की भावना से कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्य को संपन्न कराया है. उनके सहयोग के बिना यह संभव ही नही था. कार्यकर्ताओं की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : भुईयांपाडा निवासी 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत
मतदाताओं ने डा. अजय का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान मतदाताओं ने डा. अजय का गर्मजोशी से साथ स्वागत किया. कई युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली. वहीं महिला मतदाताओं ने भी डा. अजय को जीत की बधाई दी. सीतारामडेरा मतदान केंद्र में डा. अजय को देख कर एक बुजूर्ग महिला ने कहा कि मैंने आपको ही वोट दिया है आपकी जीत पक्की है. ओवर ऑल जमशेदपुर पूर्वी के मतदाताओं का रुझान डा. अजय कुमार के पक्ष में रहा. कई लोग मुखर होकर नहीं बोल रहे थे लेकिन उनके भाव से स्पष्ट हो रहा था कि वो 25 वर्षों के कुशासन से नाराज थे.