फतेह लाइव रिपोर्टर


श्री श्री 1008 बासुकीनाथ का 15 वार्षिकोत्सव दिनांक 11 मार्च को बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के प्रांगण में मनाया जा रहा है. उत्सव में बाबा बासुकीनाथ का अलौकिक श्रृंगार और शेखर जयसवाल द्वारा भजन गाकर बाबा को रिझाने का प्रयास किया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को पोस्टर लांच किया गया.
बीएमबी मंडली द्वारा हर वर्ष बाबा बासुकीनाथ का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता आ रहा है. इसी क्रम में इस वर्ष श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ का 15 वार्षिकोत्सव बिष्टपुर स्थित राम मंदिर में मनाया जा रहा है. जहां केवल शहर ही नहीं बल्कि शहर के आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बाबा की महाआरती, अलौकिक श्रृंगार इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. साथ ही साथ देश के चर्चित कलाकार शेखर जयसवाल शिव तांडव कर जमशेदपुर वासियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. यह जानकारी देते हुए आयोजक कर्ता लोचन मंगोतिया ने कहा कि 11 मार्च को होने वाले बाबा के भव्य कार्यक्रम को लेकर पोस्टर लांच किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के चर्चित कलाकार शेखर जायसवाल के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया.