फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में मानगो के डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर से मंगलवार की देर रात एक युवक की अपाचे बाइक चोरी हो गई। यह घटना कदमा न्यू रानी कूदार निवासी राहुल कुमार के साथ घटी है। जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार मंगलवार की रात अपने पिता को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आए थे। गंभीर हालत देखते हुए पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल ने अपनी अपाचे बाइक (नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया गया है) अस्पताल परिसर में पार्क की थी और रात भर वहीं मौजूद रहे।

बुधवार सुबह करीब सात बजे जब उन्होंने वाहन खड़ा किए स्थान पर नजर डाली, तो बाइक गायब थी। कुछ देर तक आस पास तलाशने के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। सबसे पहले अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की गई और उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि देर रात बाइक को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। राहुल कुमार पेशे से ऑटो चालक हैं। उन्होंने बताया कि बाइक उनके रोजमर्रा की जरूरत का अहम साधन था। ऑटो चलाने के साथ-साथ कई काम बाइक से ही करता हूं।

अचानक गाड़ी चोरी हो जाने से काफी परेशानी हो गई है, राहुल ने पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अस्पताल परिसर में बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version