जमशेदपुर।
जनसंघ काल के नेता, कोल्हान के वरीय भाजपा नेता जयनारायण सिंह एवं गोविंदपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष किशोरी लाल की अंत्येष्टि में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शामिल होकर नम आंखों से अंतिम विदाई दीं. दोनों ही नेताओं के आखिरी दर्शन के लिए कई गणमान्य लोग पहुंचे थे. काले ने कहा कि भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और पूरे परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.