फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत बनाने की दूरदर्शी सोच को वित्त मंत्री सीतारमन ने आगे बढ़ाते हुए देश के पूर्वी राज्यों के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की है.
केंद्र ने पूर्वी के अन्य राज्यों के साथ साथ झारखंड के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की है. आदिवासी समाज को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया. यह किसानों युवाओं मजदूरों और महिलाओं को देखते हुए बनाया हुआ बजट है, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा.