फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के संजय पथ रोड नंबर एक स्थित ग्रीन फील्ड सोसाइटीज के लोग पानी जमाव को लेकर बेहाल हैं, सोसाइटीज के लोग दयनीय स्थिति में गुजर बसर करने के लिए मजबूर हैं। इसकी शिकायत मानगो अक्षेष को देने पर भी अधिकारियों द्वारा कोई सूद नहीं लेते। ग्रीन फील्ड सोसाइटीज बिल्डर्स केके सिंह के द्वारा बनाया गया था।

यह भी पढ़े : Tatanagar : क्या स्टेशन रोड की जर्जर सड़क से होगा PM मोदी का स्वागत? भाजपा के इस सवाल पर रेलवे DRM ने जारी किये आदेश

जिसका होल्डग टैक्स भी फ्लैट बासी मानगो अक्षेष को भुगतान करते आ रहे हैं। ग्रीन फील्ड के लोग जिले की उपायुक्त महोदय से आग्रह किया हैं कि वे मानगो संजय पथ के लोगों की ओर ध्यान आकृष्ट करे ताकि वहां के लोग अपना गुजर बसर कर सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version