पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से श्री अग्रसेन जयंती समारोह का छठा दिन
चालो अंताक्षरी खेलबा और राजस्थानी क्वीन ओपन प्रतियोगिता में समाज के बड़े और छोटों ने खूब की मस्ती
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार की शाम राजस्थान उतर आया. मौका था पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का. यह छेवां दिन था. पिछले 26 सितंबर से मारवाड़ी समाज के लोग यह आयोजन कर रहे हैं, जिसकी समाप्ति 3 अक्टूबर को होगी. मंगलवार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था चालो अंताक्षरी खेलबा और ओपन राजस्थानीय क्वीन प्रतियोगिता का.
इसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब मस्ती की. राजस्थानी वेष भूषा में सुसज्जित महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि मारवाड़ी समाज के पूजनीय श्री अग्रसेन जी महाराज को स्थापित करने का, जैसा कि आदिवासी समुदाय भगवान बिरसा और संथाल में विभिन्न धर्म गुरुओं को समाज स्थापित करने में सफल हुअ है. उसी तर्ज पर अपने अग्रसेन महाराज को स्थापित करने के लिए शांतिप्रिय ढंग से आंदोलन का रूख इख्तियार करने पर जोर दिया गया. सभी प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. समाज के कई अतिथियों का भी राजस्थानी वस्त्र ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया. इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के दौरान लोग विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन का लुप्त भी लेते रहे.
इस दौरान राधे-राधे के साथ विभिन्न राजस्थानीय नारों की गूंज भी समाज के लोगों में ऊर्जा उत्पन्न करती रही. आयोजनकर्ता एवं समाज के प्रमुख कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सातवें दिन धालभूम क्लब ग्राउंड में तोल मोल के बोल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं, लायंस क्लब आफ जमशेदपुर प्रीमियम की ओर से रेट्रो थीम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बच्चों, युवा और महिलाओं के लिए यह प्रतियोगिता रहेगी. इसमें भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. इसके अलावा रैंप वॉक, सास बहू की नोक झोंक, जुड़वा एक्ट, एक्टिंग चैलेंज जैसे कई कार्यक्रम समाज के लोगों को पसंद आयंगे. 3 अक्टूबर को जेएनएसी से साकची धालभूम क्लब तक अग्रसेन महाराज की शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
ये थे अतिथि
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संदीप मुरारका, समाजसेवी अशोक गुप्ता, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष बिजु चौधरी, प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, संयुक्त महासचिव दीपक पारिख, समाजसेवी शंकर सिंघल, राजू चंदूका, कमल किशोर अग्रवाल, संजय देबुका, अरुण बांकरेवाल, विमल अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन साकची के सुरेश कुमार कावंटिया, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, महामंत्री गोल्डी अग्रवाल आदि.