फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के निबंधित चुनाव नियमावली के मुताबिक कार्यकारिणी में दो रिक्त हुए पदों पर कमिटी मेम्बर पद के रिक्त स्थानों के लिए प्लांट 3 के सुनील सिंह और एच वी टी एल के बी के महतो चुने गए।
यह भी पढ़े : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 12 छात्रों का अडानी ग्रुप में चयन
उपाध्यक्ष पद के लिए एच वी टी एल के दीपक दास निर्वाचित हुए। चुनाव के बाद शुक्रवार को कमिटी मीटिंग में तीनों नवनिर्वाचित का परिचय हुआ। यह जानकारी नवीन सुलंकी, प्रेस प्रवक्ता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी।