फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से जलियावांला बाग ट्रेन से सोमवार की रात द गबरूस मानगो की टीम श्री हेमकुंड साहेब की यात्रा के लिए रवाना हुई. इस जत्थे की अगुवाई मानगो नौजवान सभा के पूर्व प्रधान गुरविंदर सिंह और रणजोत सिंह कर रहे हैं. जत्थे में जसप्रीत सिंह, तरन, लक्की, मंदीप सिंह, रोहित, दीपक, बल्लू, जगजीत, करमजीत और अन्य युवा शामिल हैं.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन से 110 तीर्थ यात्रियों का जत्था श्री हेमकुंड के लिए रवाना
आज जत्थे को रवाना करने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए समाजसेवी शिव शंकर सिंह, मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, भाजपा युवा नेता सतबीर सिंह सोमू, सुखदेव सिंह, जितेंद्र सिंह आदि पहुंचे. इस दौरान बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उदघोष से स्टेशन गूंज उठा.