फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की सुरक्षा एजेंसी चेकमेट सर्वेिसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 150 कर्मचारियों को कार्य से विमुक्त करने के बाद बकाया वेतन नहीं दिए जाने का मामला उपश्रमायुक्त के पास पहुंचा है.  यह एजेंसी टाटा स्टील कंपनी में संवेदक के रूप में कार्यरत थी जिसका कार्य अवधी अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2023 तक था. इस एजेंसी में लगभग डेढ़ सौ कर्मी कार्यरत थे, जिन्हे अवधी सीमा से 15 दिन पूर्व नोटिस देकर काम से हटा दिया गया, लेकिन एजेंसी ने इन कर्मियों का बकाया वेतन नही दिया जिसमे दो साल 6 महीने के कार्यकाल का एरियर, बोनस, ग्रेजुएटी एवं अन्य वेतन का भुगतान नहीं किया गया. जिसे लेकर ये कर्मचारी विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि विजय नारायण के माध्यम से उपश्रमायुक्त के पास पहुंचे जहां उन्हें कर्मचारियों के स्थिति से अवगत कराते हुए कार्यवाई करने की मांग की. इस पर उपश्रमायुक्त ने आश्वस्त करते हुए 6 अप्रैल को एजेंसी से पक्ष रखने को कहा है.

इसे भी पढ़ें Ranchi : झामुमो ने जारी की प्रत्याशी सूची दुमका से नलिन,गिरीडीह से मथुरा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version