फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कांग्रेस पार्टी पूर्वी सिंहभूम के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह से कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सचिव अमित श्रीवास्तव ने मुलाक़ात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि परविंदर सिंह के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त और संगठित बनेगा।
कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए भाई परविंदर सिंह के हाथों को मजबूत करना चाहिए ताकि संगठनात्मक एकजुटता और मजबूती के साथ कांग्रेस अपने सिद्धांतों और विचारधारा के प्रति और भी सशक्त रूप से आगे बढ़ सके. संगठन सर्वोपरि है, इसलिए सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को समर्पित भावना से भाई परविंदर के साथ कंधे से कंधा मिल कर कार्य करना है, ताकि कांग्रेस पूर्वी सिंघभुम में और मजबूत हो सके.
जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने संगठन को मजबूत करने तथा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने लिए सहयोग मांगा.


