नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा सिख समाज, गुरदीप पप्पू के आवास पहुंचे विद्युत वरण महतो 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के संकल्प के साथ झारखंड का सिख समाज डट गया है। बुधवार की देर शाम शहर के सीतारामडेरा स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू के आवास पर झारखंड सिख विकास मंच एवं सिख संगत झारखंड के तत्वावधान में प्रमुख सिखों का जुटान हुआ। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे और उनका यहां जोरदार स्वागत हुआ।

यहां एक दर्जन से ज्यादा सिखों ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दस साल के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। आर्थिक क्षेत्र में पूरे विश्व में धाक जमाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व को देते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने सिख गुरुओं के जीवन एवं दर्शन पर चलने का काम किया है। गुरु नानक देव जी का 550, गुरु तेग बहादुर जी का 400 और गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व तथा वीर शहीद बाल दिवस का सरकारी तौर पर आयोजन, करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण, सीएए द्वारा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए सिखों को भारतीय नागरिकता देने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। भारत के समावेशी विकास में सिखों को उचित भागीदारी देने का भी उन्होंने काम किया है।

सांसद प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश की आजादी एवं निर्माण में सिखों की भूमिका अतुलनीय है। देश का इतिहास सिखों के बिना अधूरा है। सिख धर्म और गुरुओं के प्रति प्रधानमंत्री की आघात श्रद्धा है और समावेशी विकास में सिखों को उन्होंने महत्वपूर्ण स्थान दिया है।

मिलन समारोह की अध्यक्षता सरदार गुरदीप सिंह पप्पू ने की और इसका संचालन युवा भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू तथा धन्यवाद ज्ञापन चंचल सिंह भाटिया ने किया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, नेता बबुआ सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह, जिला मंत्री मनजीत सिंह गिल, सतबीर सिंह सोमू, जसवंत सिंह भोमा, कुलवंत सिंह बंटी आदि ने अपने विचार रखे।

सीजीपीसी चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते, इन्दरजीत सिंह बिट्टू, उद्यमी हरजीत सिंह, हरपिंदर सिंह रॉकी, संतोख सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, जसवीर सिंह सोनी, आजसू नेता जसवीर सिंह छीरे, दलजीत सिंह महिवाल, प्रधान हरजिंदर सिंह, प्रधान दलबीर सिंह, प्रधान कुलविंदर सिंह, सोनारी के महासचिव सुखविंदर सिंह, चेयरमैन करतार सिंह, जत्थेदार कुलदीप सिंह, नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, जोगिंदर सिंह जोगी, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, हरभजन सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतबीर सिंह सोमू,चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, चेयरमैन चंचल सिंह भाटिया, यूनियन नेता अवतार सिंह सोय, पूर्व कैशियर अजीत सिंह गंभीर, साहिब सिंह, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह बबलू, रविंद्र सिंह रिंकू, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिका, निर्मल सिंह, जसवंत सिंह गिल, सरबजीत सिंह काले, जोगिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मनजीत सिंह औलख, बलविंदर सिंह, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह पप्पू , सतपाल सिंह सत्ते, दीदार सिंह, सुरजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, तरण प्रीत सिंह बन्नी, सुरिंदर सिंह शिंदा, अधिवक्ता एनके मिश्रा अधिवक्ता सनिश पांडे, कश्मीर सिंह सीरा, नवजोत सिंह सोहल, मिट्ठू सिंह, रॉकी सिंह, जसबीर सिंह बरियार, दारा सिंह बरियार, स्वीटी भाटिया, गुरदीप सिंह, संतोष सिंह तोकी, सतिंदर सिंह बंटी, तरनजीत सिंह भाटिया आदि कार्यक्रम शामिल हुए। अंत में लजीज भोज का भी सभी ने एक साथ लुप्त उठाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version