फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व पर आयोजित नगर कीर्तन की रविवार को साकची गुरुद्वारा में भव्य स्वागत के बाद समाप्ति हुई। पालकी साहिब का जोरदार आतिशबाजी, मशीन से पुष्पवर्षा और आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ स्वागत देखकर सिख संगत भाव-विभोर हो गई। इस दिव्य दृश्य ने हर दिल को छू लिया और प्रबंधक कमिटी की खूब सराहना की।

साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम से ही उनके पास सैकड़ों फोन कॉल्स आ चुके हैं। संगत ने स्वागत समारोह की भव्यता पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूरी कमिटी का हार्दिक आभार जताया और खूब प्रशंसा की। निशान सिंह कहा कि यह सराहना हमें गुरु साहिब की कृपा और आशीर्वाद मानकर स्वीकार है। इसका पूरा श्रेय कमिटी के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों और साध संगत की सटीक योजना एवं अथक परिश्रम को जाता है। इस सम्मान से वे भविष्य में और बड़े पैमाने पर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

कमिटी के सक्रिय सदस्य परमजीत सिंह काले ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आयोजन संगत की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा और कमिटी के लिए यह गौरव की बात है। कई संगतरूपी लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें भी बधाई दी और प्रफुल्लित मन से कमिटी को शुभकामनाएं दीं। काले ने खुलासा किया कि आतिशबाजी के लिए विशेष पटाखे दूसरे राज्य से मंगवाए गए थे, जबकि पुष्पवर्षा के लिए मशीन का उपयोग किया गया ताकि फूल पूरी तरह फैलकर पालकी साहिब पर बरसें और दिव्य वातावरण बनें।

यह भव्य स्वागत समारोह गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की गरिमा और समान को और ऊंचा उठाने वाला साबित हुआ। संगत की इस भावुक प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि सच्ची सेवा और श्रद्धा से आयोजित कार्यक्रम दिलों को जोड़ते हैं और गुरु की शिक्षाओं को जीवंत बनाते हैं। साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की यह पहल न केवल स्थानीय सिख समुदाय बल्कि पूरे शहर के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।





























































