फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































आजाद बस्ती जेम्को क्षेत्र के बस्ती के निवासियों के तरफ से पांच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल टाटा स्टील फाउंडेशन के सीनियर अधिकारी केशव कुमार रंजन से मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि टाटा स्टील द्वारा जेम्को क्षेत्र में कॉम्बी मिल के नाम पर विस्तारीकरण की जो प्रक्रिया चल रही है. उससे जेम्को में जो सार्वजनिक रूप से इस क्षेत्र के निवासियों के लिए खेलने कूदने का सुबह टहलने का व्यायाम प्रसार करने का यह मैदान था. इस मैदान के बीचो बीच बड़ी गाड़ियों का परिचालन हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को काफी तकलीफ हो रही है. बच्चों का खेलना बंद हो गया है. वही बुजुर्गो का टहलना बंद हो गया है और ऐसा लगता है कि निकट भविष्य में कंपनी इस मैदान का अधिग्रहण भी कर लेगी.
आने वाले संभावित परिस्थितियों को देखते हुए यहां के निवासियों का यह कहना है कि आज यह पिछले 70 सालों से मैदान सार्वजनिक रूप से समाज के लिए उपयोग में होता था. यहां तक की खुद जेम्को कंपनी द्वारा क्लब दिया जाता था. यहां पर जो भी शादी विवाह का आयोजन होता था उसके लिए भी मैदान दिया जाता था. उसका एक मामूली शुल्क लिया जाता था. आज भी जनता वही चाहती है की जो सुविधा इस क्षेत्र के निवासियों को पिछले 70 वर्षों से जो चली जा रही है. यह मैदान नहीं रहने से यहां की भावी पीढ़ियां के लिए हर रास्ता अवरोध हो जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया है और हम इस क्षेत्र के निवासी टाटा स्टील से भी उम्मीद करते हैं कि हमारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जेम्को के बड़े मैदान को अच्छे तरीके से बनाकर दिया जाए.