फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक चोरी के आरोपी ने थाना परिसर में ही ब्लेड से अपना गला काट लिया। हालांकि पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और उसके हाथ से ब्लेड छीना। आरोपी से गले से खून निकलता देख पुलिस कर्मियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जे जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. रिजवान ने एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी किया था। मोबाइल वापस करने के लिए रिजवान ने फोन पर पांच हजार रुपये की मांग की।
मोबाइल के मालिक ने उसे स्टेशन के पास बुलाया। जहां पहले से मौजूद टाइगर मोबाइल के जवानों ने रिजवान को पकड़ा और थाना ले गए। उसे थाने के सिरिस्ता में रखा गया। जहां रिजवान ने ब्लेड से गला काट लिया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्णा गोपाल ने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवान रिजवान को बाइक पर बिठाकर थाना ला रहे थे। इसी दौरान घटना घटी है। उन्होंने थाना परिसर में घटना होने की बात से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।