फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 में चार घरों में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख खान उर्फ इंग्लिश और सैफ अली शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल, 3500 रुपए नकद और गहने बरामद किए है। रविवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा किया।
सिटी एसपी ने बताया कि शनिवार को जवाहरनगर में चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम का गठन कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि शाहरुख पूर्व में भी तीन बार चोरी के मामले में जेल का चुका है। वहीं बीते 22 दिसंबर को भी बागानशाही में भी एक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने कुल पांच मामलों का एक साथ खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।