फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को विवेक नगर विकास समिति द्वारा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आगामी 7 अप्रैल को आयोजित होने वाले दुगोला चैता को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संजोयक उदय यादव ने कहा की वर्षों के बाद गोविंदपुर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आगामी 7 अप्रैल को दुगोला चैता गायन का महा मुकाबला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भोजपुरी लोकगीत के प्रसिद्ध गायक बक्सर के कमलबास कुंवर तथा आरा के गोपाल यादव के बीच महामुकाबला होगा. आज के वर्तमान परिपेक्ष में हमारी संस्कृति लुप्त हो रही है. चैत्र मास में श्री राम जी के जन्म के अवसर पर इस गीत को गाया गया था, जिसके पश्चात ये हमारी संस्कृति का हिस्सा हो गया. इस लोकगीत को बचाने का बीड़ा विवेक नगर विकास समिति ने उठाया है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Sindari : रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस अवसर शहर के सांसद, विधायक सहित शहर के सभी गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में उदय यादव, परितोष सिंह, अशोक सिंह, राम नवमी सिंह, संतोष सिंह, विमल झा, मंटू शुक्ला, रमन सिंह, ऐश नंदन सिंह, अभिनाश सिंह, मुकेश ठाकुर, मनोज सिंह, कुंदन गुप्ता, सुधीर सिंह, मनीष सिंह, प्रशांत चौधरी, काली सिंह, विजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.