बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज, कहा- नहीं होती पेट्रोलिंग, गिट्टी मशीन में भी असमाजिक तत्व करते हैं अड्डाबाजी






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. वहीं, पुलिस मस्त है. गत 22 जुलाई को बिरसानगर थाना क्षेत्र में जोन नंबर पांच निवासी बलविंदर सिंह के घर से रात को चोरों ने विवो कंपनी के दो मोबाइल पार कर दिये. बलविंदर सिंह टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान हैं. उनके पिता रामकिशन सिंह अकाली दल के चेयरमैन हैं.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में युवक ने फांसी लगाकर की आत्मह*त्या, छोटी बेटी है मृतक की
रामकिशन सिंह ने बताया कि चोरों ने खिड़की से डंडे के सहारे मोबाइल की चोरी कर ली है. इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. इसके पूर्व गत फरवरी माह में बिरसानगर संडे मार्केट में बाजार करने के दौरान रामकिशन सिंह की जेब से उनका नया मोबाइल चोरी हो गया था. शिकायत के बावजूद उसका पुलिस आजतक पता नहीं लगा पाई है.
पड़ोस में घटी थी ऐसी घटना
रामकिशन सिंह के मुताबिक उनके सामने एक शर्मा जी का घर है. एक सप्ताह पूर्व उनके घर की खिड़की से दोपहर में ही चोरों ने मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया था.
पुलिस की सक्रियता पर उठाए सवाल
रामकिशन सिंह ने बताया कि जहां वह रहते हैं. वहां पेट्रोलिंग नहीं होती है. इस कारण असमाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ नहीं रहता है. पास में ही गिट्टी मशीन में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. देर रात तक वहां अड्डाबाजी होती है. शराब पीते हैं. वहीं से अपराध पनप रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही वह जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे और क्षेत्र में पेट्रेलिंग बढ़ाने की मांग करेंगे.