फ़तेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स क्रिकेट कोचिंग सेंटर एवं झारखण्ड यूथ क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे जे एन टाटा ट्रॉफी का तीसरा एडिशन टूर्नामेंट का शुभारंभ टेल्को ग्राउंड में हुआ। इस लीग टूर्नामेंट का फाइनल 30 जून को खेल जायगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के एच आर हेड मोहन गंटा जी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, ई आर हेड सौमिक रॉय, एडमिन हेड वी एन सिंह, टाउन हेड रजत सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, समाज सेवी पप्पू सिंह मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट में झारखंड की कुल 18 टीमे भाग ले रही है जिसमें जमशेदपुर से 12 और राज्य के अन्य हिस्से जैसे राँची, सी के पी रेलवे, घाटसिला, खड़गपुर आदि से टीमे हिस्सा ली है । इस आयोजन मैं मुख्य रूप से इनका सहयोग रहा उपेंद्र सिंह महेंद्र यादव, बाबला, सोनू सिंह, पंकज, रवि शर्मा एवं अन्य