फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों का व्यय सम्बंधी लेखा का तीसरा जांच व्यय प्रेक्षकों, कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी की उपस्थिति में वाणिज्य कर कार्यालय, जमशेदपुर के सभागार में पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम के लिए तथा एसडीओ कार्यालय, घाटशिला सभागार में बहरागोड़ा एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए किया गया।
इस दौरान 44- बहरागोड़ा के 12, 45- घाटशिला के 12, 46- पोटका के 13, 47- जुगसलाई के 12, 48- जमशेदपुर पूर्व के 22 व 49- जमशेदपुर पश्चिम के 26 अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि चुनावी व्यय मिलान हेतु उपस्थित हुए। कुल 106 अभ्यर्थी में से 97 के अभिकर्ता या अभ्यर्थी लेखा मिलान के लिए उपस्थित हुए, 09 अनुपस्थित रहे।