- सुनील पासवान ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए राहत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुनील पासवान, वर्तमान महापौर और प्रदेश प्रवक्ता अनुसूचित जाति मोर्चा ने इसे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार ने विशेष रूप से मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए कर छूट का प्रावधान किया है. उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से कम होगी, उन्हें अब किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. सुनील पासवान ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए भी बड़ी राहत दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजट 2025 : मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए केंद्रीय बजट से राहत – संदीप मुरारका
सरकार ने किसानों के लिए 5 लाख रुपये तक के ऋण पर न्यूनतम ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने का ऐलान किया है, जिससे उन्हें फसल उगाने के लिए पूंजीपतियों के जाल में नहीं फंसना पड़ेगा. इस कदम से किसान सशक्त होंगे और देश आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प “सबका साथ, सबका विकास” को पूरा करने के लिए यह बजट महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश के समग्र विकास को गति प्रदान करेगा.