फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची स्थित डायमंड बाजार के पास पार्किंग एरिया में धड़ल्ले से जमीन छेकने का खेल चल रहा है. इससे दबंग लोग रोजाना हजारों की उगाही कर रहे हैं. इस खेल को लेकर खाऊ बाजार में दुकानदारों के बीच तनातनी का माहौल व्याप्त है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. जानकारी के अनुसार साकची डायमंड मार्केट के पास लगने वाले कुछ फूड स्टालों को छोड़ दें तो बाकी या तो भाड़े पर चल रहे हैं या जगह पर खाली फूड स्टालों को रख कर जगह को कब्जे में लिया जा रहा है. ताजुब की बात यह है कि ये सब हो रहा जेएनएसी के नाक के नीचे, जो कि चंद कदमों की दूरी पर है. रोजाना यहां भाड़ा भी 300 से 500 रूपये वसूला जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर चेशायर होम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बच्चों के सामने पिंजड़े से आजाद किये गए पक्षी
यही नहीं खाली पड़े स्टालों पर अड्डा बाज़ी और नशीले पदार्थों का सेवन हो रहा है, जिससे कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रात-रात भर लगा रहता है. इसका सीधा नुकसान वैसे स्टाल वालों को हो रहा है, जो कि कई वर्षों से न सिर्फ अपना परिवार चला रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा कई लोगों के भी परिवार चल रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जेएनएसी के कुछ अफसर और गुंडापार्टी के पदाधिकारी यहां से उगाही भी करते हैं. शाम होते ही इस अवैध खेल को लेकर जहां मुख्य सड़क पर वाहनों के लगने से सड़क संकीर्ण हो जाती है, उससे भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. एक तरफ शहर को जाम मुक्त करने का उपाय जिला प्रशासन कर रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक चेकिंग चलती है, लेकिन यहां हर रोज टूट रहे ट्रैफिक रूल की जिम्मेदारों को कोई परवाह नहीं है. अगर समय रहते इस खेल पर जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यहां कोई बड़ी घटना घट सकती है, जिसकी जिम्मेवार जेएनएसी और साकची थाना की पुलिस ही होगी?