फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह स्थित नामोटोला कैनाल के पास बीते शुक्रवार को अपराधियों ने विजय साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुंदरनगर के घसीयाडीह निवासी संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, विपीन कुमार साव उर्फ बोदरा और आकाश कुमार प्रसाद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी और एक कार बरामद की है।
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विजय साव की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। बबलू और विजय के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, और दोनों ही इलाके में अवैध शराब का धंधा करते थे।
हत्या के लिए दी थी सुपारी
एसएसपी ने जानकारी दी कि बबलू ने विजय की हत्या के लिए आकाश को सुपारी दी थी। इसके लिए 50,000 रुपये एडवांस में दिए गए थे, जबकि शेष राशि हत्या के बाद दी जानी थी। बबलू ने पुलिस को बताया कि विजय ने पहले उसकी हत्या की योजना बनाई थी और एक बार कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा। बाद में जब बबलू को पता चला कि विजय दोबारा उसकी हत्या की साजिश कर रहा है, तो उसने आकाश से संपर्क किया और विजय की हत्या करवा दी।