- आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर में आयोजित होगा इन्डोमैक एक्सपो
- 150 से अधिक कंपनियां करेंगे अपने उत्पादों का प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तीन दिवसीय बी2बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो (इन्डोमैक जमशेदपुर) का आयोजन 06 से 08 फरवरी 2025 तक आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर, जमशेदपुर में किया जाएगा. इस एक्सपो का आयोजन इन्डोमैक बिजनेस सोलूशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर (एएसी) और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से किया जा रहा है. इस एक्सपो में भारत और विदेश की 150 से अधिक प्रमुख कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी. इस दौरान मितुतोयो साउथ एशिया, गेल गैस, कोयेके कटिंग और वेल्डिंग, जइस इंडिया, पेनासोनिक कलेक्ट, पाठक मशीन टूल्स, प्रकाश स्टील, पाठक इंडस्ट्रीज़, मिशुमी इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोता, यस टेक्नो, एडी दुर्गा स्टील, टाटा ब्लू स्कोप, सिएट टायर, मेगाथार्म, लेसर टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ रेलवे ने की बैठक, ये लिया गया निर्णय
इस एक्सपो में विभिन्न उद्योगों की आवश्यकताओं के लिए मशीने, तकनीकी समाधान और नए उत्पाद एक ही स्थान पर मिल सकेंगे. यहां पर उद्योगों के लिए आवश्यक उत्पादों की जानकारी प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर होगा. एक्सपो में आने वाले विजिटर्स को इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, मशीन टूल्स, बियरिंग्स, स्विचगियर, गियर्स, पंप, वेल्डिंग उपकरण, मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट, हैंड टूल्स, पावर टूल्स, कटिंग टूल्स, कंस्ट्रक्शन मशीनरी, प्री-इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, सीएनसी मशीन, इंजीनियरिंग फेब्रिकेशन, मीजरिंग इक्विपमेंट, लेजर टेक्नोलॉजी, हाइड्रोलिक्स-न्यूमैटिक उपकरणों सहित अन्य उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी. साथ ही, इन उत्पादों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नशाखोरी के बढ़ते कारोबार से बढ़ रहा अपराध, पुलिस विफल : जद (यू)
इस एक्सपो के आयोजन से शहर के लघु एवं मध्यम उद्योगों को कई नए अवसर मिलेंगे. साथ ही, उद्योग जगत को नवीनतम तकनीकी उत्पादों और उपकरणों के बारे में जानने का मौका मिलेगा. अनुमान है कि इस एक्सपो में देशभर से करीब 15,000 विजिटर्स की उपस्थिति रहेगी और 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की संभावना है. यह एक्सपो शहर में औद्योगिक विकास के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. सभी विजिटर्स के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा और एक्सपो का समय 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहेगा.