फटेह लाइव, रिपोर्टर.

नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम जो पूर्व में प्रबंधन के द्वारा निकाली गई थी। उसमे सी आर प्लांट के दो कर्मचारी सिद्धेश्वर शुक्ला और संतोष पाण्डेय तथा बारा प्लांट से जोगेश्वर महतो ने आवेदन दिया था और अपने बच्चो को समाहित करने का आग्रह किया था, जिसको प्रबंधन ने स्वीकार किया। आज प्रबंधन और यूनियन से संयुक्त रूप से अपने तीनो कर्मचारियों को बारा सभागार में फूलो की माला, शॉल और गिफ्ट वाउचर दे कर विदाई दी, कार्यक्रम का संचालन ट्रेनी एच आर इशू श्रेया ने किया, कार्यकम में मुख्य रूप से उपस्थित जीएम अश्वनी कुमार ने कहा की कंपनी हमेशा से युवाओं से भरी पड़ी रही है अब एक ऐसा समय आ गया है. जब अपने पुराने साथी अलविदा कर जा रहे है और अपने परिजनों को यहां कार्य करने के अवसर दे रहे है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मोहरदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कचड़ा जमाव के कारण बिरसानगर, बारीडीह बस्ती, बागुननगर और बागुनहातु में तीन दिनों से पेयजल संकट

ऐसे समय में हम सभी अपने साथियों को शुभकामनाएं देते है की उनका बाकी जीवन सुखमय हो और सामाजिक जीवन, सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह अच्छे ढंग से करे। यूनियन महासचिव अमन ने भी अपने साथियों को हर संभव आवश्यकता अनुसार सहयोग करने और आगे भी जरूरत पर साथ खड़े रहने की बात कही। स्कीम का लाभ ले रहे तीनो कर्मचारियों ने प्रबंधन और यूनियन का आभार जताया और अपने बच्चो को भी इसी तरह प्यार देने का आग्रह किया आज से ही तीनो कर्मचारियों के सुपुत्र की ज्वाइनिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आज के कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से अश्वनी कुमार, आनंद विवेक, प्रियंका, सचिन झा यूनियन की ओर से अमन, सचिदानंद, एस बी राणा, दिनेश कुमार, अनीश झा, आर रवि, रमेश चौधरी, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, त्रिदेव सिंह, मनोज सिंह, बी डी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, हरी शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version