• यूको बैंक कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी रहे उमेश कुमार सिंह, प्रेस क्लब ने जताया शोक
  • शुक्रवार को पार्वती घाट पर होगा अंतिम संस्कार, हरहरगुट्टू से निकलेगी अंतिम यात्रा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राकेश सिंह के पिता उमेश कुमार सिंह (70) का गुरुवार को एमटीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पिछले पांच महीनों से बीमार चल रहे थे और इलाजरत थे. उमेश कुमार सिंह वर्तमान में यूको बैंक कर्मचारी संघ के झारखंड-बिहार इकाई के उपाध्यक्ष थे और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते थे. उनके निधन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज समेत अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. यूको बैंक कर्मचारी संघ ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीएसयूआईएसएल उपभोक्ताओं को भी मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पेयजल कनेक्शन शुल्क होगा सीमित

वरिष्ठ बैंककर्मी और समाजसेवी के निधन से शोक की लहर, प्रेस क्लब और संघ ने दी श्रद्धांजलि

स्व. उमेश कुमार सिंह अपने पीछे पत्नी इंदु बाला सिंह, पुत्र राकेश सिंह तथा पोता-पोती को छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर सुबह 11:30 बजे किया जाएगा. अंतिम यात्रा उनके हरहरगुट्टू स्थित निवास स्थान ‘साईं निवास’ (मथुरा सेठ दुकान के समीप, दुर्गा पूजा मैदान के पास) से सुबह 11 बजे निकलेगी. पारिवारिक एवं पत्रकारिता जगत के लोगों से बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने की अपेक्षा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version