फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोविंदपुर हाल्ट के समीप डाउन लाइन के समीप हावड़ा की ओर शुक्रवार तड़के तीन बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन की मौत हो गई। लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना गोविंदपुर हाल्ट के स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद गोविंदपुर पुलिस को सूचित किया।
गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में एक बच्ची की उम्र पांच साल और एक की तीन साल के लगभग है। वहीं व्यक्ति की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतकों की पहचान कराने की भी कोशिश की, पर सभी ने पहचानने से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने आस-पास के थानों को सूचित कर लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। उधर, यह दर्दनाक हादसा देखकर इलाके में सनसनी बनी हुई है।