फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय वरिष्ठ पत्रकार और उनके सहयोगी आनंद सिंह द्वारा लिखी गई किताब ‘समय के साथ’ का लोकार्पण कल, 3 अक्तूबर को करेंगे।
पुस्तक लोकार्पण के साथ ही ‘आज की हिंदी पत्रकारिता में विकासपरक रिपोर्टिंग का स्थान’ विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी में शहर के जाने-माने पत्रकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन जे रोड, बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में अपराह्न चार बजे से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि विगत साढ़े तीन दशकों से हिंदी पत्रकारिता के विभिन्न प्लेटफार्मों पर काम करने वाले आनंद सिंह ने दो साल पहले हिंदी पत्रकारिता के ऊपर ‘ये दौर, वो दौर’ शीर्षक से आलोचनात्मक पुस्तक लिखी थी, जिसे पाठकों ने हाथों-हाथ लिया था।
उनकी नई पुस्तक ‘समय के साथ’ में सम-सामयिक विषयों पर उनकी आक्रामक टिप्पणियां हैं।