फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन समेत शहर की कई यूनियनों के अध्यक्ष रहे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मजदूर नेता माइकल जॉन के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान यूनियन ने उनको याद किया और उनके बिस्टुपुर स्थित घर जाकर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धाजंलि दी.
उनकी समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किया गया और कैंडल जलाया गया. यूनियन परिसर में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. अंत में दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर समेत कई पदाधिकारी और कमेटी मेंबर शामिल हुए.
इसमें मुख्य रूप यूनियन के पदाधिकारी मुन्ना खान, ए रमेश राव, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, संग्राम किशोर दास, कलाम नबी खान, जयशंकर सिंह, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह, एरावती लकड़ा, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, अनिल कुमार उपस्थित थे.