फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी वाईस प्रेजिडेंट मुन्ना खान की माता सरियम बेगम का देहांत रविवार की रात टीएमएच में हो गया। उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। टीएमएच में उनका इलाज चल रहा था। रात को उन्होंने टीएमएच के आईसीयू में अपनी अंतिम सांस ली।
सोमवार की सुबह उनके टुईलाडूंगरी स्थित निवास स्थान से 12 बजे गोलमुरी मस्जिद में नमाज़ एवं एक बजे साकची क़ब्र स्थान (मिट्टी)अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जाएगा। सरिया बेगम अपने पीछे तीन बेटे एवं तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई। गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेशवर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल समेत समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों नें गहरा शोक प्रकट किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।