फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन राकेश तिवारी ने झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के समाप्ति के बाद कहा राज्य की जनता हमारे गठबंधन सरकार के विकास के कार्यों को ध्यान में रखते हुए अपना मतदान किया है. राज्य में कांग्रेस गठबंधन की मजबूत सरकार पुनः बनने जा रही है. जनता का जनादेश गठबंधन सरकार के पक्ष में ही आएगा.
उन्होंने कहा राज्य की जनता फिर से एक बार कांग्रेस महागठबंधन की सरकार की पक्ष में अपना मतदान करके राज्य को विकास की दिशा में अग्रसर देखना चाहती है. झूठे खोखले और ढकोसलेबाजों का इस चुनाव में झारखंड से सफाया होने जा रहा है।