फतेह लाईव रिपोर्टर
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने आज मीडिया के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है.बताते चलें कि आज केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने छोटे और मझोले मीडिया हाउस के लिए शीर्षक के निबंधन की जटिलता को समाप्त करने को लेकर नये संशोधित प्रेस रजिस्ट्रेशन एक्ट का बिल लोकसभा में प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही बीते चुनाव में पश्चिम बंगाल में पत्रकार साथियों पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए पत्रकार सुरक्षा पर भी जोर दिया.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी आज संविधान के अनुच्छेद 19 और 22 का हवाला देते हुए कहा कि पत्रकारों से समाचार का सूत्र नहीं पूछा जा सकता है.सर्वोच्च न्यायालय ने पत्रकारों को स्वतंत्रता देने की वकालत की है.
इस पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव भाटिया ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पत्रकारों की कुर्बानी रंग ला रही है और आज का दिन छोटे और मझोले मीडिया हाउस के पत्रकार और मालिकों के लिए ऐतिहासिक दिन माना जाएगा. इसके साथ ही भाटिया ने कहा कि सरकार को पत्रकारों के लिए आवास,बीमा और पेंशन पर भी विचार करने की जरूरत है.
ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि देश में हुए इस ऐतिहासिक पहल से राज्यों को भी सबक लेने की जरूरत है.