फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पर्व के दौरान शहर में सुचारु यातायात और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार दिनांक 14 जनवरी को सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, इस प्रतिबंध से यात्री बसों को छूट दी गई है, ताकि आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसी तरह 15 जनवरी को भी सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी। इस दिन भी बसों को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। मकर संक्रांति और टुसू पर्व के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिससे सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही से जाम और दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। इन्हीं कारणों से दो दिनों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।


