फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी वीणा बॉयज क्लब के द्वारा श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी की ओर से गणेश पूजा के आरती में रविवार को जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और सेवा ही लक्ष्य संस्था के संस्थापक मानिक मल्लिक पहुंचे. उन्होंने जहां गणपति बप्पा का पूजा अर्चना की.
क्लब की ओर से गणेश पूजा की स्थापना वर्ष 1992 से है. जहां बड़े धूमधाम से हर वर्ष इस त्यौहार को मनाया जाता है. कमेटी के लोगों ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र ओढ़ाकर आतिशबाजी के साथ उनका भब्य स्वागत किया. जहां मानिक मल्लिक ने कहा कि क्लब ट्रैफिक कॉलोनी में गणेश पूजा कमेटी स्थापित 1992 से शांति पूर्वक बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. मैं गणपति बप्पा से प्रार्थना करता हूं कि इस क्षेत्र के लोगों के साथ हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें और क्षेत्र में सभी लोगों के साथ मंगलमय हो.
इस दौरान मुख्य रूप से कमेटी के अजय कुमार उर्फ राजू, मोहित सिंह, संतोष सिंह, रोहित सिंह, करण सिंह, मुकेश प्रजापति, विजय वर्मा, अरुण पासवान, साहिल सिंह, दुर्गा सिंह, कल्लू सिंह, विनोद जायसवाल अनुष्ठान को सफल बनाने में योगदान निभा रहे हैं.