फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर में स्वर्णरेखा नदी पर बन रहे पुल तथा मानगो और आजादबस्ती की ओर फ्लाईओवर निर्माण कार्य को गति देने के लिए 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक व्यापक ट्रैफिक बदलाव लागू किए जा रहे हैं। निर्माण क्षेत्र में जाम से बचने और वाहनों की सुचारू आवाजाही बनाए रखने के लिए सिटी ट्रैफिक पुलिस ने अस्थायी रूट प्लान जारी किया है।
नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार मानगो चौक से पारडीह चौक के बीच भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पारडीह चौक से मानगो चौक या ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर आने वाले बड़े वाहनों को डिमना चौक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।
स्कूल बसों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक तक स्कूल बस और स्कूल वैन को सिर्फ सुबह 6 से 8 बजे तक ही चलने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान मानगो चौक से पारडीह रोड की ओर सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। हालांकि सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मानगो चौक से पारडीह की ओर यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
छोटे वाहनों के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं। पारडीह चौक से मानगो ब्रिज की ओर आने वाले छोटे वाहन सुबह 6 से 8 बजे तक सहारा सिटी रोड नंबर 15 से होकर गुजर सकेंगे। जबकि सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक उन्हें चेपा पुल और ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।


